बावड़ी: खेड़ापा की 108 एंबुलेंस में गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जीवनदायिनी सेवा और उम्मीद की मिसाल
Baori, Jodhpur | Nov 19, 2025 108एंबुलेंस में फिर एक बार गूंजी किलकारी बावड़ी उपखंड क्षेत्र के सावंत कुआं के रामूराम की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नं.108पर कॉल किया गया।जयपुर कॉल सेंटर से खेड़ापा 108एंबुलेंस स्टाफ को सावंत कुआं में प्रसव पीड़ा की जानकारी मिली।तुरंत कॉल आते ही सावंत कुआ के लिए गाड़ी रवाना हो गई।मिली लोकेशन के अनुसार सावंत कुआं समय पर पहुंची।