सहसवान: जरीफनगर जुनाबई - बॉर्डर पर सिकंदराबाद से घर लौट रहे बाइक सवार की बैलगाड़ी से टकराने से हुई मौत, पत्नी व बेटा घायल
बदायूँ मेरठ हाइवे पर सिकंदराबाद से वापस लौट रहे दंपति की बाइक जरीफनगर जुनाबई बॉर्डर पर बैलगाड़ी से टकरा गई और युवक का हेलमेट भी टूट गया, युवक की मौके पर ही मौत हो गई, युवक लोकेश उम्र 23 वर्ष कि मौत हो गयी युवक की पत्नी नन्ही व वर्ष का बेटा घायल हो गया हैं। शुक्रवार को सुबह 8:00 का हादसा बताया गया है।