बलरामपुर: हर्रैया सतघरवा क्षेत्र के मंसुरवा में 12 फीट का अजगर घर में घुसा, वन विभाग ने सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा
सोहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य के बरहवा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर के मजरे मंसुरवा में धनीराम यादव के घर में लगभग 12 फीट लंबा अजगर घुस गया। ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग देखने के लिए इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन रक्षक राम नरेश और अन्य अधिकारियों ने अजगर को पकड़ लिया।