ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर: बैंक में चोरी, CCTV में कैद वारदात, महिला बात करती रही और चोर ₹22 हजार लेकर फरार!
ग्वालियर के बैंक में चोरी की वारदात CCTV में कैद: महिला मोबाइल पर बात करती रही, पीछे से चोर 22 हजार उड़ाकर फरार! ग्वालियर के तानसेन नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना कैमरे में कैद हुई है। यहां एक महिला ग्राहक के बैग से 22 हजार रुपए गायब हो गए। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता सपना सेंगर अपने खाते में रुपए जमा कराने पहुंची थीं।