चांदपुर: चांदपुर के बीएसएफ जवान का शव 16 घंटे तक गांव में रखा, सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े परिजन, चंद्रशेखर आजाद पहुंचे
आपको बता दे दरअसल पूरा मामला चांदपुर के थाना शिवाला कला क्षेत्र का है जहां पर रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे ग्राम शादीपुर मिलक में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के पहुंचने पर बीएसएफ के जवान का अंतिम संस्कार किया गया है बताने की ग्राम शादीपुर मिल्क निवासी बीएसएफ जवान की मृत्यु के बाद 16 घंटे से जवान का शव गांव में ही रखा हुआ था रात भर गांव के लोगों में हड़काम