चितरंगी: प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके का 12 नवंबर को जिले में आगमन, समीक्षा बैठक में होंगी शामिल
मध्यप्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग एवं सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके का जिले में आगमन दिनांक 12.11.2025 को होगा। जारी कार्यक्रम के तहत माननीया प्रभारी मंत्री दिनांक 11.11.2025 को रात्रि 8:55 बजे भोपाल स्टेसन से सिंगरौली के लिए प्रस्थान करेगी।एवं दिनांक 12.11.2025 को बरगवा आगमन एवं सूर्या भवन के लिए प्रस्थान करगी। 9‘30 बजे