झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को बोकारो के सेक्टर-1 स्थित हंस रीजेंसी होटल में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर एक भव्य अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़े संवैधानिक अधिकार, सामाजिक न्याय, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।