पारु थाना पुलिस ने जाफरपुर खुटाही गांव में 3 साल से फरार चल रहे शराब तस्कर में अमोद पासवान को सोमवार की देर रात्रि छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। जिसे मंगलवार दिन के 3:00 बजे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वह 15 दिसंबर 2022 को छापेमारी के दौरान 15 लीटर देसी शराब रखने का आरोपी था। उसके घर से महुआ मीठा का गोल भी बरामद हुआ था, तब से फरार चल था।