सहदेई बुजुर्ग: देसरी पुलिस ने 120 लीटर देशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, एक साइकिल जब्त
देसरी थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 120 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक साइकिल भी जब्त की है,थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नयागांव विषहर स्थान निवासी सुखारी राय के रूप में हुई है। बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई।