महसी: रेहुआ मंसूर इलाके में प्रशिक्षित हाथियों से बाघ का सर्च ऑपरेशन जारी, वन विभाग के हाथ खाली, दहशत कायम
महसी तहसील क्षेत्र के रेहुआ मंसूर इलाके में बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। चार दिन पूर्व बाघ ने एक मवेशी को अपना शिकार बनाया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू की, इस दौरान बाघ ड्रोन कैमरे में दिखाई दिया। इसके बाद विभाग ने सर्च ऑपरेशन तेज किया।