बलियापुर: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से निताई कुंभकार की मौत, ₹10 लाख मुआवज़े पर बनी सहमति
सिगिंयाटांड़ जयराम हार्डकोक भट्ठा में को ट्रक चालक निताई कुंभकार की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई ।मृतक का परिजन मुआवजा की मांग को लेकर भट्ठा गेट बंद कर धरना में बैठ गए। खबर मिलते ही थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, सीओ मुरारी नायक अपने दल बल के साथ पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों को समझने की प्रयास किया। आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा की मांग पर धरना पर बैठे