बाघमारा/कतरास: महुदा-भाटडीह क्षेत्र में बीसीसीएल ने अवैध कोयला खनन पर की कार्रवाई
महुदा-भाटडीह क्षेत्र में बीसीसीएल ने अवैध कोयला खनन पर कार्रवाई की। CISF, पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन की मौजूदगी में मुरलीडीह के पास अवैध मुहाने की भराई की गई। बीसीसीएल प्रशासन ने बताया कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ऐसे सभी मुहानों की पहचान की जा रही है और उन्हें बंद किया जा रहा है।