घुघरी: खाकी पर हमले के 4 आरोपी जेल भेजे गए, शेष 4 की तलाश में भैंसवाही में दबिश, डायल 112 के आरक्षक भी घायल
विगत दिवस हुए खाकी पर हमला 4 आरोपी जेल भेजे गए, शेष 4 की तलाश में भैंसवाही में दबिश ग्राम भैंसवाही में डायल 112 के आरक्षक अनिल मरकाम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। 7 जनवरी की रात बीच-बचाव करने पहुंचे आरक्षक के साथ मारपीट और बदसलूकी करने वाले आरोपियों के खिलाफ शिकंजा कस गया है। * जेल भेजे गए: मुख्य आरोपी करम सिंह, अशोक, जगत सिंह और