खलीलाबाद: नौरंगिया के पास मेंन रोड पर टेंपो और पल्सर बाइक की टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी
खलीलाबाद कोतवाली के नौरंगिया के पास मेंन रोड पर टेंपो और पल्सर बाइक की टक्कर में शनिवार दोपहर 2:00 बजे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को खलीलाबाद के जिला अस्पताल स्थित इमरजेंसी लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।घायलों का नाम आरिफ पुत्र मोहम्मद हुसैन,नाटे पुत्र अब्बास,रहमुनिशा पत्नी नौशाद है।हैंसर शादी में जा रहे थे तीनों लोग।