टीकमगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है शुक्रवार को दिन की शुरुआत कोहरे और बादलों के साथ हुई जिससे सर्द हवाओं का दौर जारी है और ठिठूरन बढ़ गई है। गुरुवार को सुबह से आसमान साफ था और धूप खिली हुई थी गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया था।