पकरीबरावां: तुर्कबन और आढ़ा गांव के बीच विवाद पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती, धमौल थाना में हुई अहम बैठक
नवादा जिला अंतर्गत धमौल थाना क्षेत्र के तुर्कबन गांव और जमुई जिले के चन्द्रदीप थाना अंतर्गत आढ़ा गांव के बीच उत्पन्न तनाव को समाप्त करने की दिशा में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को धमौल थाना परिसर में दोनों गांवों के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।