कोटर: पटना बांध सुरक्षित, बांध फूटने की खबर अफवाह साबित हुई
Kotar, Satna | Oct 21, 2025 सतना। विकासखंड मझगवा के ग्राम पटना स्थित जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित पटना बांध के फूटने की खबर मंगलवार दोपहर 2 बजे कई न्यूज चैनलों पर प्रसारित हुई, जबकि वास्तविकता में ऐसा नहीं है। बांध में पिछले कुछ दिनों से मामूली रिसाव हो रहा था, जिससे अल्प मात्रा में पानी निकल रहा था। बीती रात रिसाव कुछ बढ़ने पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना।