डूंगरपुर: मामा के घर आए भांजे को बाइक ने मारी टक्कर, हुआ घायल
मामा के घर आए भांजे को बुधवार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जिस पर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाडली निवासी जितेंद्र गमेती लोलकपुर अपने मामा के गांव आया हुआ था।