वैर: तिलचिवी के पास बस स्टॉप पर बीमार हालत में मिले बुजुर्ग की मौत का मामला, परिजनों की तलाश न होने पर किया गया अंतिम संस्कार
भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर तिलचिवी के पास बस स्टॉप पर 14 नवंबर को बीमार हालत में अज्ञात बुजुर्ग मिला था जिस ने उपचार के दौरान 30 दिसम्बर को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर पुलिस ने तीन दिवस तक मृतक के बारिसान की तलाश की। लेकिन कोई भी परिजन नही मिला तो भरतपुर के अपना घर