गाजियाबाद: चोरी गैंग का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, 4 नाबालिग हिरासत में#GhaziabadPolice #LoniBorder #UPPolice #gbntoday
गाजियाबाद थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा बन्द पडे मकानों में चोरी करने वाले 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 04 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया । कब्जे से 01 पेन्डल पीली धातु, 06 गुरिया पीली धातु, 02 पीली धातु के कुन्दे, 05 छोटे पैन्डल पीली धातु, 08 छोटे पाइपनुमा आकृति आभूषण, 04 पाजेब (02 जोडी) सफेद धातु व नगद कुल 6750 रूपये व चोरी शुदा स्कूटी व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद । दिनांक 01.10.2025 को थाना लोनी बॉर्डर पर वादी द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात द्वारा वादी की फैक्ट्री से विभिन्न प्रकार का सामान चोरी कर ले जाना । #GhaziabadPolice #LoniBorder #UPPolice #ChoriKaGang #JewelleryRecovered #ScootyTheft #CrimeNews #UPNews