चौपारण: हजारीबाग के चौपारण में सोलर पैनल बैटरी चोरी गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
हजारीबाग पुलिस ने चौपारण में सोलर पैनल बैटरी चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों तौसिफ उमर व वाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया। गरमोरवा गांव के मिनी सोलर प्लांट से 120 बैटरियां चोरी हुई थीं। पुलिस ने छापामारी कर एक पिकअप, ट्रक, ऑल्टो कार, बैटरियां और मोबाइल बरामद किए। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में कार्रवाई कर मामला दर्ज कर जांच जारी है।