देवीपुर: निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 245 मरीजों का हुआ इलाज
देवीपुर प्रखंड के लालोङीह में आज गुरुवार को समय कारी 11:00 जिला आयुष समिति के द्वारा दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 245 मरीजों को बीपी शुगर आदि जांच कर निशुल्क दवाई दी गई इसमें अधिकांश वृद्ध महिला पुरुष शामिल हुए डॉक्टर इंद्रदीप कुमार नटराज ने बताया कि शिविर में आसपास के ग्रामीणों को काफी लाभ मिला एवं स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ