सूरजगढ़: सूरजगढ़ा पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों को किया जागरूक, जुर्माना भी वसूला
सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे सूरजगढ़ा थाना के समीप स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. अभियान का नेतृत्व SI मोहम्मद आलम ने किया. यहां सड़क यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसुला गया. वाहन चालकों से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने की अपील की गई.