गुना नगर: छोटी मस्जिद गली में सट्टा खिलाते तीन लोग गिरफ्तार, ₹6510 नगद और एक लाख का लेनदेन बरामद
गुना कोतवाली थाना पुलिस ने छोटी मस्जिद गली से तीन लोगों को सट्टा खिलाते पकड़ा है। 7 नवंबर को थाना प्रभारी ने बताया, 6 नवंबर को सूचना पर सटोरिया रोहित जैन, अभिनव जैन निवासी छोटी मस्जिद गली और कमीशन पर सट्टा खिलाने वाले संदीप राठौर को पकड़ा है। कुल ₹6510 नगदी एवं मोबाइलो में ₹1 लाख का लेनदेन मिला है। मोबाइल, नगदी जप्त कर मामला दर्ज कर जांच जारी है।