सिमगा: रिंगनी में चखना ठेले पर शराब पिलाते एक व्यक्ति को हथबंद ने पकड़कर की कार्रवाई
मुखबिर की सूचना पर हथबंद पुलिस ने रिंगनी में अपने चखना ठेला में आम लोगों को शराब पीने की सुविधा मुहैया कराते एक व्यक्ति को पकड़कर कार्रवाई की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।