कौंच: कोंच नगर में विभिन्न जगहों पर भोर सुबह RTO ने चलाया विशेष अभियान, 2 ओवरलोड वाहनों समेत कई बाइक चालकों के काटे चालान
Konch, Jalaun | Sep 23, 2025 कोंच में विभिन्न जगहों पर आरटीओ की टीम ने मंगलवार सुबह तड़के 5 बजे विशेष चैकिंग अभियान चलाया, अचानक हुए इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, टीम ने कस्बे के विभिन्न चौराहों मार्कण्डेश्वर चौराहा पंचानन चौराहा महेशपुरा मार्ग पर बिना कागजात, ओवरलोडिंग व बिना हेलमेट वाहन चालकों को रोककर जांच की, वही 2 ओवरलोड वाहनों समेत कई बाइकों के चालान काटे गए है।