बोडा निवासी तुलसी कुशवाहा पुत्र सुकन ने उपजिलाधिकारी महोदय को आज मंगलवार को समय 4 बजे प्रार्थना पत्र देकर बताया है | साहब हम दो भाई है।मेरे माता पिता वृद्ध है उनकी तबियत खराब रहती थी | मेरे बड़े भाई द्वारा कुछ दिन पहले इलाज के लिए मेरे माता पिता को मऊरानीपुर लाया गया है | जहां पर मेरे भाई ने मेरे माता पिता को गुमराह कर के मेरी सारी संपति अपने नाम करा ली है |