घिरोर: रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में आई ITBP जवान की मौत, आज पैतृक गांव गोधना में हुआ अंतिम संस्कार
गुरुवार को ग्राम गोधना निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र गुलाब सिंह आई टी बी पी मिलिट्री में हवलदार के पद पर थे जो शिकोहाबाद में बोझिया मैनपुरी चौराहे के निकट रह रहे थे कल मंगलवार को ड्यूटी पर जाने के लिए निकले तथा शिकोहाबाद से लहराघाट उत्तराखंड जा रहे थे तभी रोडवेज बस कचला उजियानी बदायूं के पास टकरा गई जिससे कई लोग घायलहो गए बस में बैठे धर्मेंद्र कुमार बुरी तरह