सिमडेगा: सिमडेगा के कोलेबिरा में डीटीओ का वाहन जांच अभियान, ₹40,150 का चालान
रविवार 2 बजे कोलेबिरा चौक पर डीटीओ की अगुवाई में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। उपायुक्त कंचन सिंह व एसपी एम अर्शी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में 65 वाहनों की जांच की गई। हेलमेट-सीट बेल्ट नहीं लगाने, कागजात की कमी व ओवरलोडिंग पर 8 वाहनों से कुल ₹40,150 का ऑनलाइन चालान काटा गया।