झुंझुनू के खिरोड़ में शुक्रवार सुबह हुई गैंगवार में सीकर के पलसाना के युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गैंगवार के दौरान पलसाना निवासी कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी की मौत हो गई। गोलू स्वामी रानोली थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ एक दर्जन के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह करीब ढाई साल से फरद चल रहा था