चान्हो: कोले रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Chanho, Ranchi | Oct 16, 2025 गुरुवार तीन बजे का आसपास कोयलांचल क्षेत्र के मैक्लुस्कीगंज-पतरातु मुख्य मार्ग के कोले स्टेशन के समीप भीषण सड़क दुर्धटना मे दो युवको की मौत हो गई।मृतको की पहचान 18 वर्षीय धोनी तुरी पिता निर्मल तुरी,ग्राम धोबी टोला मोहननगर और 19 वर्षीय राज गंझु पिता लाल मोहन गंझु मानकी बस्ती डकरा, के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दोनो युवक बाईक...