बरघाट: बेहरई हनुमान मंदिर में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा तोड़फोड़, बरघाट थाने में मामला दर्ज
Barghat, Seoni | Nov 15, 2025 बेहरई हनुमान मंदिर में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा की गई तोड़फोड़ बरघाट थाना में मामला हुआ दर्ज सिवनी बालाघाट मार्ग बरघाट अंतर्गत ग्राम बेहरई के प्राचीन हनुमान मंदिर में वन विभाग बेहरई के अधिकारी कर्मचारीयों के द्वारा शुक्रवार को मंदिर में पूजन सामाग्री दानपेटी और टीन शेड तोड़फोड़ सहित मंदिर को क्षति पहुंचाने का कुंठित प्रयास गया। और मंदिर में बैठे