संगरिया: संगरिया में चिकित्सा विभाग ने 1400 किलो पेठा व पतिसा किया नष्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने दीपावली पर्व के चलते खाद्य सामग्री का विक्रय करने वाले व्यवसाइयों को शुद्ध खाद्य सामग्री बनाने, बेचान करने एवं संस्थान पर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।अभियान के तहत गुरूवार में संगरिया में कई दुकानों की जांच कर सैम्पल संग्रहित किए गए। श्री गणेश ग्रामोउद्योग रतनपुरा से 1400 किलो पेठा नष्ट करवाया।