मिर्ज़ापुर: कोतवाली देहात के बेलहरा के पास लूना सवार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत, घर में मचा कोहराम, शव पहुंचा चीरघर
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पाठक बारी निवासी अरविंद जायसवाल पुत्र विष्णु जायसवाल अपने काम से सोनभद्र जनपद के घोरावल गए थे लूना बाइक से। रविवार की रात लगभग 8:00 बजे वापस अपने घर आते समय कोतवाली देहात के बेलहरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया वह गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने घायल को मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर में लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।