मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे संभल में तालाब की पांच बीघा भूमि पर अवैध कब्जा करने के बाद मकानों का निर्माण किया गया है, यहां कुल 20 से 25 मकान बने हुए हैं, उच्चाधिकारियों की शिकायत पर कानूनगो एवं लेखपाल की टीम ने पैमाइश की है। प्रशासन का फीता देखकर लोगों में हड़कंप मच गया, उक्त पूरा मामला जनपद संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र की उपनगरी सरायतरीन के मौहल्ला भूड़