बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक प्रकाश कुमार वर्मा का राज्य शासन वन विभाग ने स्थानांतरण कर दिया है।बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक प्रकाश कुमार वर्मा का राज्य शासन वन विभाग ने स्थानांतरण करते हुए उन्हें कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला उपसंचालक बनाया है।वहीं योहन कटारा का स्थानान्तरण इंदौर से कर अब बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व का उपसंचालक बनाया गया है।