खंडवा नगर: श्राद्ध पक्ष में रेलवे ओवरब्रिज की मुंडेर बनी भोजनशाला, कौवे समेत अन्य पशु-पक्षी ले रहे व्यंजनों का आनंद
श्रद्धा पक्ष के दौरान हिंदू धर्म में अपने दिवंगतो आत्माओं के लिए श्राद्ध और तर्पण कर ब्राह्मण एवं दीन दुखियों को भोजन कराया जाता है,जिससे दिवंगत आत्माओं को मोक्ष एवं शांति की प्राप्ति होती है। श्राद्ध पक्ष में कौवा को भी भोजन कराने की परंपरा है कौवे शहर में देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन रेलवे ओवर ब्रिज ब्रिज के आसपास के पेड़ों पर श्राद्ध पक्ष में जरूर पहुंच जा