जसपुर: तराई पश्चिमी वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज में वन कर्मियों की लगाई गई अतिरिक्त ड्यूटी
जसपुर के तराई पश्चिमी वनप्रभाग़ के पतरामपुर रेंज में वन क्षेत्र में वन कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। ताकि शिकारी उल्लू का शिकार न कर सके। दरअसल दीपावली के दिन तंत्र साधना के लिए उल्लू की बलि दी जाती है। जिसको लेकर वन विभाग अलर्ट मोड पर है। साथ ही वन कर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि, वह रात्रि में गश्त करते रहें।