पोड़ैयाहाट: पोड़ैयाहाट प्रखंड में बेमौसम बारिश से धान की फसलों को भारी नुकसान, खेतों में फसल सड़ने का खतरा
बे मौसम बारिश से पोड़ैयाहाट प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में धान की खड़ी फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है। खेतों में कटी फसल पर सड़ने का खतरा मंडराने लगा है। बताते चलें की अपलैंड में धान के अग्रतर किस्म की रोपाई होती है।इस वैरायटी के अधिकतर धान की फसल पकने के बाद काट कर खेतों में रखी हुई थी की आफत की बारिश आ गई। ऐसे में इनके सड़ने का खतरा मंडरा रहा है।