सोमवार रात्रि साढे 7 बजे नप के सामने वाली गली में स्थित पूर्व विधायक व BJP नेता बद्रीलाल सोनी के घर पर अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर के चोरी का प्रयास किया गया। हालाकी परिजनो के मोके पर पहुँचने व पड़ोसियों की घरों से बाहर निकलने पर वारदात टल गई और चोर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मोके पर पहुँची और जांच शुरू की है।