बुदनी: शिवराजसिंह चौहान देते रहे भाषण, सड़क पर घंटों जाम लगा रहा, एंबुलेंस व स्कूली बसें फंसी
Budni, Sehore | Sep 29, 2025 केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुदनी दौरा रहा,जिसमें वह अनेक आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए,जिसमें वह बुदनी सिविल अस्पताल में हुए कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में भाषण देते रहे और बाहर बुदनी के मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा है।जिसमें एंबुलेंस सहित स्कूली छात्रों की बसे व हजारों चार पहिया दो पहिया वाहन फंसे रहे जिसके कारण सभ