खंडवा नगर: शकर तालाब क्षेत्र से मां-बेटी 16 दिन से लापता, मासूम बेटे को मां की तलाश
खंडवा के मोघट रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शकर तालाब क्षेत्र से एक महिला अपनी बेटी के साथ सोलह दिन से लापता है। बताया जाता है कि, उक्त महिला का अपने पति से किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद महिला 14 वर्षीय बेटी के साथ लापता हो गई है। महिला के साथ बेटी के लापता होने से परिजन बेहद परेशान है , जानकारी रविवार शाम 4 बजे की है