नरपतगंज: नरपतगंज के खाबदह निवासी मनीष यादव बने राजद के प्रत्याशी, किया नामांकन
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाबदह निवासी सह राजद के जिलाध्यक्ष मनीष यादव को पार्टी के द्वारा नरपतगंज से राजद का प्रत्याशी बनाया गया है। इसके बाद सोमवार को मनीष यादव के द्वारा नामांकन प्रचा दाखिल किया गया ।नामांकन के बाद नामांकन सभा का आयोजन किया।