भरनो: भरनो और मारासिल्ली पंचायत में शिविर का आयोजन, उमड़ी भीड़
Bharno, Gumla | Nov 27, 2025 प्रखंड के दक्षिणी भरनो पंचायत और मारासिली पंचायत में गुरुवार को "आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार" अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिए आवेदन किया।इस मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह,सीओ अविनाश कुजूर,प्रमुख पारसनाथ उरांव,मुखिया ललिता देवी,सुकेश उरांव पंसस बिरसा उरांव आदि रहे।