अलवर: अलवर शहर के वार्ड नंबर 43 की पार्षद के पति ने कचरे की गाड़ी चला कर घर-घर जाकर कचरा एकत्रित किया
Alwar, Alwar | Oct 14, 2024 अलवर शहर के वार्ड नंबर 43 की पार्षद के पार्षद पति ने कचरे की गाड़ी चला और घर-घर जाकर कचरे को एकत्रित किया नगर निगम का कोई भी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है पार्षद मिथिलेश ने बताया कि। हमारे कचरे की गाड़ी कोई नहीं चल रहा है मेरे पार्षद पति गुड्डू शर्मा को गाड़ी चलानी पड़ी। त्योहार का सीजन है ऐसे टाइम पर सफाई नहीं होगी तो कब होगी।।