चित्तौड़गढ़: राशमी में सीढ़ी से उतरते युवक का पैर फिसला, लुढ़कता हुआ नीचे गिरा, सिर में अंदरूनी चोट के चलते हालत गंभीर
राशमी कस्बे में सीढी से उतरने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया औऱ लुढ़कता हुआ नीचे जा गिरा गिरा. सिर में अंदरूनी चोट को देखते हुए उसे राशमी से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. 30 वर्षीय शकील पुत्र अब्दुल गफ्फार घर गया था जहां से खाना खाने के बाद अपने काम पर जाने के लिए निकला. ग्राउंड फ्लोर से लोहे की सीढी के जरिए नीचे उतर रहा था कि पैर फिसल गया औऱ.....