चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा गांव में शनिवार दोपहर 2 बजे चौका थाना प्रभारी सोनू कुमार एवं एस एस बी 26 मातकामडीह कैंप के जवानों ने अवैध अफीम की खेती किए जाने के संबंध में आसपास के जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में खेतों का भौतिक एवं ड्रोन के माध्यम से सत्यापन किया गया।सत्यापन के दौरान पाया गया कि कुछ खेतो में सरसो,मटर,आलू एवं चना की खेती की गई है।