पोड़ैयाहाट: मोंथा तूफान से पोड़ैयाहाट में सैकड़ों एकड़ खेतों में भनभनिया रोग, धान की फसल बर्बाद
मोंथा तूफान बीतने के बाद अब उसका बुरा असर देखने को मिलने लगा है।पोड़ैयाहाट प्रखंड के सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल में भनभनिया रोग लगने लगा है।जिसके कारण पकी हुई फसल मर रही है। प्रशासन की ओर से रोग के रोकथाम के उपाय नहीं किए जाने से किसान निराश हैं।