मंझनपुर: रिश्तों पर खून का रंग: खेत की मेड़ टूटी, चाचा की जान गई, करारी पुलिस ने छह घंटे में किया पर्दाफाश
कौशाम्बी में करारी थाना क्षेत्र के ग्राम रक्सवारा में सोमवार की सुबह एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने पूरे गांव को सन्न कर दिया। खेत के किनारे पड़ा खून से लथपथ शव, चारों ओर मातम और अफवाहों का दौर… लेकिन पुलिस की तत्परता ने कुछ ही घंटों में सच उजागर कर दिया। इस जघन्य हत्याकांड के पीछे कोई और नहीं बल्कि मृतक का अपना ही भतीजा निकला।