झांसी: डेली गांव में रहने वाला झांसी का इलेक्ट्रीशियन लापता, परिजनों ने थाने में की शिकायत
Jhansi, Jhansi | Nov 7, 2025 डेली गांव में रहने वाला झांसी इलेक्ट्रीशियन लापता, परिजनों ने थाने में की शिकायत आपको बतादे डेली गांव से एक 26 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन लापता हो गया है। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और रक्सा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लापता युवक हेमंत अहिरवार वह अपने भाई दिनेश अहिरवार के साथ वाशिंग मशीन सुधारने का काम करता था।